कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से हर कोई घर में कैद हैं। हर कोई घर में रहकर अपनी पसंद का काम कर रहा है। लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड स्टार्स के कई सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिसमें वह अपनी रुचि के अनुसार काम करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड दबंग सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना के साथ डांस करते नजर आ रहे हैंं। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लॉकडाउन के बीच सलमान खान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सलमान खान एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों इस वीडियो में सुपरहिट सॉन्ग ‘चलती है क्या 9 से 12’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहा ये वीडियो पुराना है, लेकिन इसमें उनका डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसमें जैकलिन फर्नांडिस को सलमान खान अपने शानदार अंदाज में डांस सिखाते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि हाल ही में सलमान खान ने अपना यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस चैनल पर कोरोना के खिलाफ जागरूकता फैलाने वाला अपना पहला गाना ‘प्यार करोना’ भी रिलीज कर दिया है। वहीं सलमान खान ने अपनी खास दोस्त लारा दत्ता की आने वाली वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ को सोशल मीडिय पर प्रमोट किया है। उन्होंने लारा की वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी फेवरेट हिरोइन मेरी फिल्म पार्टनर, इनकी फिल्म जरूर देखें।’ सलमान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। उनके फैंस लगातार इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।