‘द कपिल शर्मा शो’ में बतौर जज अर्चना पूरन सिंह ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है। लेकिन आजकल वह सोशल मीडिया पर अपने ठहाकों की वजह से नहीं बल्कि अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर करने के कारण सुर्खियों में आई हुई हैं। कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों के लिए सभी लोग लॉकडाउन में हैं। देखा जाए तो इसका फायदा अर्चना पूरन सिंह उठा रही हैं। अपनी पुरानी फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर फैन्स को सरप्राइज दे रही हैं।
दरअसल, अर्चना पूरन सिंह ने अपनी वैसे तो कई थ्रोबैक फोटो शेयर की है लेकिन, उनकी ‘किस’ फोटो काफी वायरल हो रही है। फोटो शेयर करते हुए अर्चना लिखती हैं कि जब प्यार किया तो डरना क्या। इसके साथ ही अर्चना ने पति परमीत सेठी को भी टैग किया है। फोटो में वह उन्हें किस करती नजर आ रही हैं। अर्चना आगे लिखती हैं कि लॉकडाउन में पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। अलमारी से पुरानी फोटो निकलकर सामने आ रही हैं। मुझे लगता है कि यह दिन मेरा जन्मदिन रहा होगा, तभी मेरी साइड पर केक रखा हुआ है। वैसे अगर केक हो तो वह मेरी साइड पर ही होता था, क्योंकि सबसे ज्यादा मैं ही केक में इंट्रस्टेड रहती थी। इसके साथ ही अर्चना ने थ्रोबैक का हैशटैग लगाया है।