2014_03_02_10_48_23_sonam-1आने वाली फिल्म बेवकूफियां में अभिनेत्री सोनम कपूर के बिकनी वाले दृश्य से शायद लोगों को हैरानी हो सकती है, लेकिन उनके पिता अनिल कपूर को इस बात से कोई ऐतराज नहीं हैं। यहां तक कि उन्होंने कहा कि इससे फिल्म को एक अच्छी शुरुआत मिलेगी। सोनम ने शुक्रवार को यहां फिल्म के प्रचार के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बतायाए ष्ष्उन्हें इसके बारे में पता था। मेरे पिता एक कलाकार हैं और बहुत खुले विचार के हैं। वही हैंए जिन्होंने मुझे अभिनेत्री बनने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कुछ नहीं कहाए उन्होंने बस यह कहा कि फिल्म को एक अच्छी शुरुआत मिलेगी। सोनम ने बिकनी दृश्य में अपनी काया के दिखने का बिल्कुल भी तनाव नहीं लिया।
सोनम ने कहा कि मुझे बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि फिल्म में मैं सामान्य लडक़ी का किरदार कर रही हूं। इस फिल्म के लिए मेरी दिनचर्या समान थी। आप फिल्म में मुझे फिल्मी सितारे की तरह नहीं देखेंगे क्योंकि मैं सामान्य लडक़ी के किरदार में हूं। हालांकि सोनम के इस फिल्म में बिकनी पहनने को लेकर काफी चर्चाएं चल रही थीं। लेकिन सोनम का कहना है कि उन्हें इसके बारे में पता था और वह इसके साथ सहज थीं। उन्होंने कहा कि जब मैंने फिल्म के लिए हां की थी, तभी इस बारे में सोच लिया था। मुझे बताया कि गया था कि यहां पूल है और मुझे स्विमसूट पहनना होगा। मैंने कहा मेरा शरीर दुबला और कमर पतली है इसलिए सिर्फ इसी हिस्से को फिल्माया जाए। अगर वह दृश्य आप देखेंगे तो पाएंगे यह धूम् जैसी फिल्मों की तरह नहीं है कैमरा मेरे पूरे शरीर पर नहीं घुमाया गया है। सोनम ने बतायाए यह सामान्य दृश्य है जिसमें मैंने स्विम सूट पहना है और पूल में कूदती हूं। नुपुर अस्थाना निर्देशित बेवकूफियां में आयुष्मान खुराना सोनम के सहकलाकार के रूप में नजर आएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.