लखनऊ । आज महानगर लखनऊ स्तिथ, महिला अपराध नियंत्रण मुख्यालय में साईं धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट ने वहां उपस्थिति महिला पुलिस में तैनात सिपाहियों का उत्साहवर्धन किया, ‘मिशन शक्ति ‘ कार्यक्रम के तहत् उन्हें अपनी संस्था की तरफ से मेडिकल किट एवं समृति चिन्ह् का वितरण किया।
इस आयोजन में डीएसपी महोदया रुचिका चौधरी जी ने वहां उपस्थित सभी पुरुष और महिला पुलिस कर्मियों को माननीय योगी जी द्वारा कार्यान्वित उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना, ‘ मिशन शक्ति ‘ को जो महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए है, उसे बहुत ही गंभीरता से लेने के लिए निर्देश दिए, और साथ में ये भी सुनिश्चित करने को कहा है कि हर महिला अपने ऊपर करी हुई ज्यादती को बिना झिजक के पुलिसकर्मियों से साझा करे। रुचिका जी ने कहा कि सभी बालिकाओं-महिलाओ में हिम्मत जगे; क्योंकि उन्हें हर प्रकार से कानूनी मदद देने के लिए यूपी पुलिस कटिबद्ध है, और ये ही विश्वास उनमें उत्पन्न करना हमारी जिम्मेदारी है।
साईं धाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक अमित शर्मा जी ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों में अपनी संस्था द्वारा हर संभव योगदान करने का आश्वासन दिया। आयोजन में सभी ने श्री वल्लभ भाई पटेल और महऋषि वाल्मिकि जी की जयंती पर अपनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत की।