प्रतापगढ़ व प्रयागराज की सीमा पर स्थित अति प्राचीन पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम में मलमास मेला जोर शोर से जारी है। वहीं आज सीएमओ डॉ अरविंद श्रीवास्तव सपरिवार भयहरणनाथ धाम पहुँच कर देवाधिदेव महादेव की पूजा आराधना की। उनके साथ जिला कार्य कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज शेखर ने भी जलाभिषेक किया।
सीएमओ की अगुवानी भयहरणनाथ धाम की प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष कार्यक्रम राज कुमार शुक्ल व स्वच्छ्ता प्रभारी नीरज मिश्र ने किया और मुख्य मंदिर में दर्शन पूजन कराया। सीएमओ ने कार्यकर्ताओं और पुलिस के जवानों से कंट्रोल रूम पर संक्षिप्त वार्ता की और निरन्तर साफ सफाई पर जोर देते हुए कहा कि मेले में गंदगी न हो जिससे जन स्वास्थ्य को खतरा न उतपन्न हो उन्होंने खान पान की दुकानों पर डस्टविन व निरन्तर सफाई कराने हेतु निर्देश दिए।