– कोरोना मुक्ति के लिए किया गया हवन
मधुर मोहन तिवारी
लखनऊ। पुरुषोत्तम माह की एकादशी से अमीनाबाद के प्रताप मार्केट स्थित प्रतिष्ठित राम दरबार मंदिर में एकादशी का पूजन रविवार 27 सितम्बर से शुरु हुआ। इस क्रम में मासिक एकादशी पर नियमित रूप से राम दरबार मंदिर में पूजन अनुष्ठान करवाया जाएगा।
राम दरबार मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। कोरोना संकट के कारण प्रशासनिक निर्देशों का पालन करते हुए सीमित भक्तों को पूजन की अनुमति संयोजकों की ओर से दी गई थी। पूजन में सत्य नारायण की कथा के बाद हवन किया गया। आचार्य महेश शास्त्री की अगुआई में सभी पूजन-अनुष्ठान किये गए। कोरोना से मुक्ति के लिए भी आहूतियां भी दी गई। पंच यजमानों की ओर से 51 दीपक भी रोशन किये गए। पंच यजमानों की उपस्थिति में यह महा अनुष्ठान शुरू हुआ।। इसमें अभिनव अवस्थी, रुचि अवस्थी, राकेश गुलाटी, अनिल पंजाबी, राकेश छाबड़ा ने भाग लिया। संयोजक अतुल अवस्थी ने बताया कि प्रसाद में केला, सेब, बताशा, पंचामृत, बूंदी लड्डू का वितरण किया गया। इस क्रम में पुरुषोत्तम माह का दूसरा महानुष्ठान मंगलवार 13 अक्टूबर को विधि विधान से होगा।