लखनऊ । कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में बाल चौपाल आनंद भोग मुहिम के तहत पुलिस दम्पति सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा द्वारा ईद – उल – फितर के पहले आज रविवार को बंगलाबाजार , चौक , ठाकुरगंज , फैजुल्लागंज सहित शहर के कई मोहल्लों में जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों के घर – घर जा कर हैप्पी ईद पैकेट में नये कपड़े , सिवइँया , चीनी , मावा , दूध, मेवा , खजूर और कच्चा राशन वितरण कर गंगा जमुनी तहजीब पेश की और ईद की मुबारकबाद दी । त्यौहार पर नये कपड़े और चाकलेट पाकर गरीब बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । मुहिम के संयोजक सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने गरीब , मजदूर , असहाय , रिक्शा , ठेला चलाने वाले गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद पैकेट बाँटा जिनके घरों में खाने को भी नहीं है , बहुत से घरों में ईद की सिवइयों का भी इंतजाम नहीं है , ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद की गई ताकि उनके बच्चे सेवइयों से महरूम न रहें ।
मदद पाने वाले परिवारों ने पुलिस दम्पति सबइंस्पेक्टर अनूप मिश्रा पूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा सहित बाल चौपाल आनंद भोग मुहिम के सभी सदस्यों की सलामती के लिये अल्लाह से दुआ की ।