नई दिल्ली- भारती एयरटेल ने ग्राहकों को विदेश यात्रा से तीस दिन पहले अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक बुक कराने की सुविधा दी है। इसके साथ ही ग्राहक एयरटेल थैंक्स एप पर वास्तविक समय में अपने ऐसे पैक के उपयोग की स्थिति जान सकेंगे। कंपनी की विज्ञप्ति के मुताबिक उसका एक ही अंतरराष्ट्रीय रोमिंग पैक 82 देशों में उपयोग किया जा सकता है। ग्राहक एयरटेल थैक्स एप पर जाकर यात्रा के दौरान दूसरा पैक रिचार्ज करा सकेंगे।

कंपनी ने 799 रुपये, 1199 रुपये और 4,999 रुपये के तीन अलग-अलग पैक उतारे हैं। 799 और 1199 रुपये के पैक में 30 दिन की वैधता, 100 मिनट इनकमिंग-आउटगोइंग मिनट और असीमित इनकमिंग एसएमएस की सुविधा दी गयी है। 1199 रुपये के पैक में ग्राहक को एक जीबी डेटा भी मिलेगा। वहीं 4999 रुपये के पैक में ग्राहक को 10 दिनों के लिए एक जीबी डेटा, 500 इनकमिंग-आउटगोइंग मिनट और असीमित इनकमिंग एसएमएस की सुविधा दी गयी है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.