वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस साल ऐतिहासिक बजट पेश किया है। बुधवार को 93 साल में पहली बार रेल बजट, आम बजट के साथ पेश किया गया। ऐसे मौके पर जेटली ने कहा कि रेल सेफ्टी फंड के तहत रेलवे को 5 साल के लिए 1 लाख करोड़ का फंड मिलेगा। तो आम जनता को राहत देते हुए कहा कि IRCTC से टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा। आइये आपको बताते हैं कि आम जबट के साथ पेश किये गए रेल बजट में क्या है खास –
कैसा रहेगा रेलवे सफर
* रेल सेफ्टी फंड के तहत पांच साल के लिए 1 लाख करोड़ मिलेंगे।
* 2020 तक ब्रॉडगेज लाइन पर मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग खत्म कर दी जाएगी।
* रेलवे एक जगह से दूसरी जगह तक इंटीग्रेट ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन भी लाएगा।
* सरकार गाइडलाइन बनाएगी ताकि इस फंड का इस्तेमाल हो सके।
क्या होगी सुविधा
* 7000 स्टेशंस को सोलर पावर से चलाया जाएगा।
* 500 स्टेशन डिफरेंटी एबल्ड फ्रेंडली बनाए जाएंगे।
* इन स्टेशनों पर एस्केलेटर्स और लिफ्ट्स लगाई जाएंगी।
* 25 स्टेशनों का रीडेवलपमेंट होगा।
* 2017-18 में 25 स्टेशनों को अवॉर्ड भी दिया जाएगा।
* एक नई मेट्रो रेल पॉलिसी का एलान किया जाएगा। इससे युवा पीढ़ी के लिए जॉब्स के नए मौके पैदा होंगे।
* इससे प्राइवेट नई ट्रेने शुरु की जाएंगी।
* 2019 तक रेल के सभी डिब्बों में बायो टॉयलेट्स लग जाएंगे।
* टूरिज्म और तीर्थयात्रियों के लिए नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
* IRCTC से टिकट बुक कराने पर सर्विस चार्ज नहीं लगेगा।