दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र के लिए भारतीय शेयर बाजार (BSE और NSE) आज (4 नवंबर) एक घंटे के लिए खुलेंगे. नए संवत 2078 की शुरुआत के उपलक्ष्य में मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग पर शेयर बाजार में खरीदारी करने की परंपरा है. निवेशक इस शुभ मौके पर स्टॉक खरीदते हैं और उसे लंबे समय तक रखते हैं. कई लोग इस खास ट्रेडिंग सेशन के दौरान शेयर बाजार में अपना पहला निवेश करते हैं.
शेयर बाजार में 4 नवंबर 2021 को दिवाली के दिन पर शाम 6 बजे 15 मिनट से एक घंटे का विशेष मुहूर्त कारोबार (Diwali Muhurat Trading) होगा. दोनों एक्सचेंज के मुताबिक, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा. इसके बाद शाम 6:15 से 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. बीएसई पर 1957 में और 1992 में एनएसई पर मुहूर्त ट्रेडिं की शुरुआत हुई थी. ब्रोकरेज हाउस अपनी रिसर्च के आधार पर संवत 2078 (SAMVAT 2078) के लिए चुनकर मजबूत फंडामेंटल वाले क्वालिटी स्टॉक्स लाए हैं. आज मुहूर्त ट्रेडिंग में इन स्टॉक्स में निवेश कर अगली दिवाली तक शानदार कमाई कर सकते हैं.
एंजेल ब्रोकिंग से स्टॉक टिप्स
रिसर्च फर्म एंजेल ब्रोकिंग ने मुहूर्त ट्रेडिंग में अशोक लीलैंड (175 रुपये), पीआई इंडस्ट्रीज (3950 रुपये), HDFC बैंक (1859 रुपये), फेडरल बैंक (135 रुपये), शोभा, स्टोव क्राफ्ट (1288 रुपये), सफारी इंडस्ट्रीज (979 रुपये), एयू स्मॉल फाइनेंस (1520 रुपये) में निवेश की सलाह दी है.
इसके अलावा श्रीराम सिटी यूनियन (3002 रुपये), सोना बीएलडब्ल्यू (775 रुपये), रामकृष्मण फॉर्गिंग्स (1545 रुपये), Suprajit Engineering (425 रुपये), Whirlpool India (2760 रुपये), लेमन ट्री होटल (64 रुपये), Carborundum Universal (1010 रुपये), अंबर एंटरप्राइजेज (4150 रुपये) के टार्गेट के साथ खरीदारी कर सकते हैं.
ICICI डायरेक्ट के दिवाली स्टॉक्स
ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मुहूर्त ट्रेडिंग पर बाटा इंडिया (2380 रुपये), बैंक ऑफ बड़ौदा (120 रुपये), गेटवे डिस्ट्रीपार्क्स (350 रुपये), महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (325 रुपये), एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (300 रुपये), वर्धमान स्पेशल स्टील (340 रुपये) में निवेश की सलाह दी है.
प्रभुदास लीलाधर के स्टॉक पिक्स
ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर ने अपोलो हॉस्पिटल्स (5400 रुपये), Cummins India (1240 रुपये), हिन्दुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन (245 रुपये), वोल्टास (1490 रुपये), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1180 रुपये), REC (200 रुपये), अल्ट्राटेक सीमेंट (9000 रुपये) में खरीदारी करने की सलाह दी है.
मोतीलाल ओसवाल के टिप्स
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने मुहूर्त ट्रेडिंग में एसबीआई, टाटा मोटर्स, वीआईपी इंडस्ट्रीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, टाटा पावर, वरुण बेवरेजेज, ट्राइडेंट, एपीएल अपोलो, इंफोसिस में निवेश की सलाह दी है.
निर्मल बंग सिक्योरिटीज के खास स्टॉक टिप्स
ब्रोकिंग कंपनी निर्मल बंग सिक्योरिटीज ने कॉनकॉर (1108 रुपये), Inox Leisure (530 रुपये), जमना ऑटो (120 रुपये) में खरीदारी की सलाह दी है.