नई दिल्‍ली। यदि आप कोई रिटेल शॉप, होल सेल डिस्ट्रिब्‍यूटरशिप लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो बहुत से बैंक आपको 50 हजार रुपए से लेकर 5 करोड़ रुपए तक का लोन दे रहे हैं। कई बैंकों द्वारा इस तरह की स्‍कीम्‍स चलाई जा रही हैं, जिससे आपको आसानी से लोन मिल सकता है। आज हम आपको इन बैंकों और उनके स्‍कीम्‍स के बारे में जानकारी कराते हैं।

कौन कौन सी बैंक दे रही है आपको असानी से लोन। आईडीबीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया व ओरियंटल बैंक ऑफ कॉर्मस
 
आईडीबीआई बैंक की स्कीम
आईडीबीआई बैंक ट्रेडर्स को 5 करोड़ रुपए तक का लोन देता है। यह लोन होल सेल, रिटेल ट्रेडर्स, डीलर्स व डिस्ट्रिब्‍यूटर्स को दिया जाता है। बैंक 5 लाख रुपए तक का लोन एमसीएलआर जमा 0.50 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक लिया जा रहा है। 5 लाख से 2 करोड़ रुपए करोड़ रुपए तक का लोन एमसीएलआर जमा 2.25 फीसदी से 2.75 फीसदी तक लिया जा रहा है। ये लोन सुलभ व्‍यापार स्‍कीम के तहत दिए जाते हैं।

एसबीआई की स्कीम
एसबीआई ने छोटे कारोबारीयों के लिए कई तरह के स्कीम चलाईं है। प्रधानमंत्री मुद्रा स्‍कीम के तहत 50 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। 50 हजार रुपए तक के लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस और मार्जिन मनी नहीं ली जाती है। लेकिन 50 हजार से लेकर 10 लाख रुपए तक के लोन पर 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस ली जाती है। बैंक ट्रेडर्स को 10 लाख रुपए तक की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड भी देता है। इस स्‍कीम के तहत रिपेमेंट पीरियड अधिकतम 5 साल है। यह सभी लोन प्रमाणित फ्री है। स्‍टेट बैंक बड़े व्यापारियों को प्रॉपर्टी के आधार पर 20 करोड़ रुपए तक का लोन भी देता है। किसी भी तरह के लोन के लिए बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्‍लाई कर सकते है।

ओरियंटल बैंक ऑफ कॉर्मस की स्कीम  
ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स द्वारा ओरियंटल उत्‍तम व्‍यापारी स्‍कीम के तहत 1 करोड़ रुपए तक का लोन दिया जाता है। बैंक मु्द्रा स्‍कीम के तहत 10 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी सिक्‍योरिटी का दे रहा है। इस स्‍कीम के तहत नए और 1 साल से अधिक पुराने व्‍यापारियों को यह लोन दिया जाता है। बैंक वर्किंग कैपिटल के अलावा दुकान खरीदने या कंस्‍ट्रक्‍शन करने, कम्‍प्‍यूटर, फर्नीचर आदि खरीदने के लिए टर्म लोन देता है। बैंक पहले से चल रही शॉप या यूनिट के फायदे में होने पर बिना सिक्‍योरिटी के लोन दे रहा है।
 
पुनर्भुगतान की कंडीशन
बैंक की कंडीशन के हिसाब से कोई भी लोन तीन से सात साल के बीच लौटाया जा सकता है, जबकि वर्किंग कैपिटल लिमिटेड हर साल नए सिरे से  की जाती है।

18 टिप्पणी

  1. Hiisir ji

    Kya sir hm ak accha business karna chahta hu kya mujhe bank se 5 lakh tak ka lon mil sakta hai sir ji
    Uske liye mujhe kya karna hoga
    Kya bank ko paper chahiye
    Ple reply sir

  2. मुझे ट्रेडर्स की दुकान खोलना है तो 1.50000तक की लोन चाहिए sbi se mil jayega kya

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.