दुनिया के सबसे प्रभावशाली पासपोर्ट की रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट को निचले पायदान पर रखा गया है। उसे 78वां स्थान दिया गया है। 196 देशों की इस सूची में जर्मनी को सबसे पहला जबकि अफगानिस्तान को अंतिम स्थान मिला है।

भारत की खराब रैंकिंग
ऑटर्न कैपिटल की वैश्विक रैंकिंग ‘पासपोर्ट इंडेक्स’ में जर्मनी 157 वीजा-फ्री स्कोर के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर सिंगापुर और स्वीडन हैं। इन दोनों देशों का स्कोर 156 है। तीसरे स्थान पर डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका समेत आठ देश हैं। इन सभी का स्कोर 155 है। भारत 48 वीजा-फ्री स्कोर के साथ 78वें स्थान पर है। जबकि भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान क्रमश: 58वें और 94वें पायदान पर हैं। अफगानिस्तान का स्कोर महज 23 है।

कैसे मिलती हैं रैंकिंग
दुनिया के इस लोकप्रिय ऑनलाइन संवाद साधन की यह रैंकिंग देशों की वीजा मुहैया कराए जाने की सुविधा पर आधारित है। रैंकिंग में वीजा-फ्री स्कोर यह दर्शाता है कि जिस देश का जितना स्कोर है उसके नागरिक उतने देशों में बगैर वीजा या वीजा ऑन अराइवल प्रवेश कर सकते हैं। जैसे इस रैंकिंग में भारत का स्कोर 48 है। इसका मतलब यह हुआ कि उसके पासपोर्ट धारक नागरिकों को 48 देशों में बगैर वीजा या वीजा ऑन अराइवल प्रवेश मिल सकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.