रिलायंस जियो ने ग्राहकों को लिए 31 मार्च के बाद भी तीन महीनों तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ मामूली दरों पर डेटा सर्विसेज यूज करने का फैसला लिया है। जियो इन्फोकॉम के ग्राहकों के लिए फ्री डेटा सर्विसेज और वॉयस कॉल्स की सुविधा फिलहाल 31 मार्च तक के लिए है। जियो एक नए टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है, जो 30 जून तक वैलिड होगा।

इस प्लान के तहत पहले के फ्री ऑफर्स से उलट नए ऑफर में डेटा के लिए करीब 100 रुपये चार्ज किया जाएगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी। जियो के मौजूदा ऑफर पर दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने सवाल उठाए हैं। एक सूत्र ने कहा, ‘आखिर हमें कमाई तो शुरू करनी ही होगी।’ जियो ने ईटी के ईमेल का जवाब नहीं दिया।

जियो के फ्री वॉयस और डेटा ऑफर्स की वजह से चार महीनों में ही उसके 7.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। पिछले सात 5 सितंबर को जियो की कमर्शल सर्विसेज की शुरुआत हुई थी। भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया सहित टॉप टेलिकॉम कंपनियों को भी जियो के इस कदम के बाद डेटा और वॉयस रेट्स घटाने पड़े थे। यहां तक वे कुछ प्लांस के तहत फ्री वॉयस सर्विस दे रही हैं। जियो केवल 4G सर्विसेज दे रही है और उसने दावा किया है कि उसकी किफायती सेवाओं के कारण लोग बड़ी संख्या में डेटा सर्विसेज का यूज करेंगे क्योंकि उसकी प्रॉडक्शन कॉस्ट उसकी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहद कम है।

हालांकि जियो के 7.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से ज्यादातर के लिए जियो पहला फोन कनेक्शन नहीं है और टेलीकॉम ऑपरेटर के सामने यह जोखिम है कि अगर उसने दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की, तो लोग उसका साथ छोड़ सकते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.