कम कीमत में एंड्रॉयड 4.4 पर मोटो जी बाजार में आने के बाद कई भारतीय मोबाइल कंपनियों ने भी सस्ते दाम पर एंड्रॉयड किटकैट स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।
माइक्रोमैक्स, लावा के बाद इंटेक्स ने भी दो एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर अपने स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं।
कंपनी ने इन स्मार्टफोन को इंटेक्स एक्वा आई14 और इंटेक्स एक्वा एन15 नाम से लॉन्च किया है। इंटेक्स एक्वा आई14 की कीमत 7,090 रुपए है जबकि एक्वा एन15 की कीमत 6,090 रुपए है। दोनों फोन में डुअल जीएसएम सिम सपोर्ट है के साथ काम करते हैं।
1 of 2इंटेक्स एक्वा आई14 और इंटेक्स एक्वा एन15 दोनों स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम और 4 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ काम करते हैं।
दोनों फोन में आपको 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा।
कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन के साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और 3जी सपोर्ट की सुविधा मौजूद है।
दोनों फोन में स्क्रीन साइज और बैटरी का मुख्य अंतर है। एक्वा आई14 में 5 इंच 480×854 रेजल्यूशन की स्क्रीन है जबकि एन15 में 4 इंच� 854×480 रेजल्यूशन की स्क्रीन है।