क्या कभी आपने सुना है कि बीमार कुत्ता अपने इलाज के लिए खुद क्लीनिक पहुंच जाए? ब्राजील में ऐसा ही एक विचित्र मामला सामने आया जब एक आवारा कुत्ता लंगड़ाते हुए अपने इलाज के लिए मवेशी क्लीनिक पहुंच गया. क्लीनिक पहुंचने पर पशु चिकित्सकों ने पाया कि उसके अंदर एक खतरनाक ट्यूमर बढ़ रहा है. हालांकि, ये हमेशा रहस्य रहेगा कि क्या कुत्ता बस इंसानों की मदद तलाश कर रहा था या उसे मालूम था कि खास अस्पताल का मतलब कुत्तों की मदद करना है.