अलीगढ़: टप्पल में किसान महापंचायत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों का साफा बांधकर स्वागत किया. वहीं, किसानों ने भी चरखा और हल भेंटकर उन्हें भी सम्मानित किया. कुछ ही देर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे. कृषि बिल के विरोध में आयोजित हो रही किसान महापंचायत में अलीगढ़ जनपद के अलावा अन्य जनपदों से किसान आए हैं.
कार्यकर्ताओं ने अखिलेश का किया स्वागत
मथुरा: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का लखनऊ से अलीगढ़ जाते समय जनपद के राया थाना क्षेत्र यमुना एक्सप्रेस से कट पर सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया. अखिलेश यादव अलीगढ़ के टप्पल में किसानों की जनसभा को संबोधित करने निकले हैं. इस दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से दूरी बनाई रखी. इसके बाद वे काफिले के साथ किसान महापंचायत के लिए रवाना हो गए.