रांची : झारखंड के अलग-अलग नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के लैंड माइंस का शिकार लगातार जवान हो रहे हैं. ताजा मामला झारखंड के चाईबासा का है. यहां हुए आईइडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए हैं. जबकि चार जवान घायल हुए हैं. जिसमें से तीन की हालत गंभीर है. ब्लास्ट टोकलो थाना क्षेत्र के लांजी जंगल में हुआ है.
चाईबासा के टोकलो थाना क्षेत्र अंतर्गत लांजी गांव स्थित जंगल पहाड़ी के क्षेत्र में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया. इस दौरान दो जवान शहीद हो गए जबकि चार जवान घायल हुए हैं. जिसमें से तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. जवानों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में कई और जवान हताहत हुए हैं लेकिन इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है.
जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ के वरीय पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. पश्चिम सिंहभूम जिला हेडक्वार्टर डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि अब तक 4 जवानों के घायल होने की सूचना मिली है उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया जा रहा है.