indian air force afcat 2020 only 7 days left to apply for know how to apply
अगर आप सेना में जाने का सपना देख रहे हैं और उड़ान भरकर भविष्य के ‘अभिनंदन’ बनना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। भारतीय वायुसेना ने अपने यहां पर विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वायुसेना की तरफ से जारी आवेदन के मुताबिक 15 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गए है। इन पदों को भरने के लिए अंतिम तारीख 14 जुलाई 2020 है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो जल्द ही आवेदन कर रहे दे। वायुसेना की ऑफिशियल वेबसाइट पर उम्मीदवार अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। एफकैट की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in है। भारतीय वायु सेना में महिलाओं को ऑफिसर के पद पर चुना जा रहा है। इसके संबंध में नौकरी से संबंधित पूरी जानकारी पढ़ें यहां…
आखिर क्या है आयु
आयु सीमा- (1 जुलाई, 2020)
फ्लाइंग ब्रांच के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 24 वर्ष होनी चाहिए।
ग्राउंड ड्यूटी के लिए अभ्यर्थी की आयु 20 से 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
एफकैट (AFCAT) में निकले पदों का विवरण-
पद: एएफसीएटी प्रवेश (वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट) 02/2020
पदों की संख्या: 234
वेतनमान: 56100 – 110700 / – (स्तर -10)
पद: एनसीसी
इसमें रिक्त पदों की संख्या की नहीं जानकारी
वेतनमान: 56100 – 110700 / – (लेवल -10)
पद: Meteorology Entry
रिक्त पदों की की संख्या- 22
वेतनमान: 56100 – 110700 / – (स्तर -10)
एफकैट के बारे में जाने तारीखों का खेल
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 15 जून, 2020
पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 14 जुलाई, 2020
इन पदों के लिए शुल्क के भुगतान की अंतिम तारीख- 14 जुलाई, 2020
कब होगी परीक्षा: 19 सितंबर, 2020
कैसे करें एफकैट के लिए आवेदन
अगर आप एफकैट पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इच्छुक उम्मीदवार 15 जून, 2020 से 14 जुलाई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in या afcat.cdac.in पर जा सकते हैं। यहां पर इन पदों के संबंध में पूरी जानकारी दी हुई है। आवेदन भरने के आगे की प्रक्रिया के लिए समय-समय पर आप careerairforce.nic.in देखते रहें।