वाशिंगटन- माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्या नाडेला की वार्षिक आय 2018-19 में 66 प्रतिशत बढ़कर 4.29 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई। इस दौरान माइक्रोसॉफ्ट के वित्तीय परिणाम काफी अच्छे रहे हैं। बृहस्पतिवार को मीडिया की खबरों में कहा गया है कि नाडेला का वेतन 23 लाख डॉलर है। उनकी आय में ज्यादातर हिस्सा शेयरों का रहा है। उन्हें शेयरों पर 2.96 करोड़ डॉलर की कमाई हुई।
जबकि 1.07 करोड़ डॉलर गैर -शेयर प्रोत्साहन योजना से प्राप्त हुए। शेष 1,11,000 डॉलर की कमाई अन्य प्राप्तियों से हुई। हैदराबाद में जन्मे नाडेला की कमाई वित्त वर्ष 2017-18 में 2.58 करोड़ डॉलर रही थी। नाडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे। उनके कार्यकाल में माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड कंप्यूटिंग में एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है।
नाडेला ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बैचलर डिग्री ली। फिर वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए। वहां यूनिवर्सिटी ऑफ विसकॉनसिन से उन्होंने उच्च शिक्षा हासिल की. उन्होंने शिकागो से MBA भी किया। कुछ दिन सन माइक्रोसिस्टम्स में काम करने के बाद 1992 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन कर लिया।
रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24