बिसवां, सीतापुर- जेसीआई एलीट द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के अंतर्गत आयोजित टैलेंट प्रतियोगिता मे जहांगीराबाद निवासी अनुराग पाठक के 6 वर्षीय पुत्र शौर्य पाठक ने तबला वादन मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके पुरुष्कार अर्जित किया। जेसीआई द्वारा आयोजित महान दिवस के अवसर पर तहसीलदार राजकुमार गुप्ता, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह व समाजसेवी शरद चौधरी व जेसीज परिवार की गरिमामयी मौजूदगी में पुरुस्कार प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि हासिल करने पर बिसवां विधानसभा क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव,सेवता विधायक ज्ञान तिवारी,साहित्यकार दिनेश चंद्र पांडेय,पदमकान्त शर्मा,राष्ट्रीय कवि कमलेश मौर्यमृदु, संदीप मिश्र सरस,सहित पत्रकारों,साहित्यकारों,व समाजसेवियों ने बधाई व्यक्त की है और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट – न्यूज नेटवर्क 24