हमारे बारे में

आप रखिये अपना ख्याल, हम देते रहेंगे देश दुनिया का हाल

नमस्कार दोस्तो,

Kamlesh Srivastava
कमलेश श्रीवास्तव
सम्पादक, न्यूजनेटवर्क 24

समय तेजी से करवट ले रहा है। कोरोना जैसी महामारी ने हम सबके जीवन को बदल कर रख दिया है। जीवन के हर क्षेत्र में असर पड़ा है। मीडिया भी इससे अछूता नहीं रहा है। सोशल डिस्टेंस तो हमें कम करनी है लेकिन फिजिकल डिस्टेंस हर हाल में बना कर चलना है। न्यूजनेटवर्क 24 आप तक हर बड़ी खबर पहुंचाने का प्रयास करता है लेकिन हम देश दुनिया के साथ आम आदमी को जोड कर उससे जुडी खबरों पर ज्यादा फोकस करते हैं। बीते दो साल राजनीतिक तौर पर बेहद उथलपुथल रहे हैं। अब 2022 में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं तो जाहिर है कि चुनावी हलचल पल पल बनी रहेगी। यूपी व उत्तराखंड के सभी विधानसभा सीटों पर हमारे साथियों ने मोर्चा संभाल लिया है। आपको चुनाव की हर पल अपडेट मिलती रहेगी। हमारा न्यूजनेटवर्क 24 का यू टयूब चैनल आपको आपके क्षेत्र की खबरों का लाइव कवरेज देगा। फेसबुक और टिवटर पर तो हम पहले से ही हैं।

न्यूजनेटवर्क 24 पहले की ही तरह आप तक हर बड़ी खबर पहुंचाने का प्रयास करता रहेगा लेकिन हम आम आदमी को जोड कर उससे जुडी खबरों पर ज्यादा फोकस करते हैं। न्यूजनेटवर्क 24 की नजर में हर नागरिक पत्रकार है। आप भी अपनी खबर जो तथ्यों के साथ सच की कसौटी पर खरी उतरती हो हमें हमारे व्‍हाटसअप नम्‍बर 9451063677 या [email protected] पर भेज कर हमसे सम्पर्क कर सकते हैं। आपके सुझाव और शिकायतों का हमें हमेशा बेसब्री से इंतजार रहेगा।

आपका अपना,

कमलेश श्रीवास्तव
सम्पादक,
न्यूजनेटवर्क 24